समेजा के वार्ड एक के नागरिकों ने रास्ता पक्का करने की मांग की



 समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा)आज प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत लगे शिवर में वार्ड एक के नागरिकों ने सार्वजनिक मार्ग जो खाद बीज सोसायटी व अनाज पीड को जाती हैं के संबंध में प्रार्थना पत्र एसडीएम को देकर मार्ग को पक्का करने की मांग की है।ताकि आवागमन सुगम हो सके।मार्ग कच्चा होने के कारण गहरे गड्डे बन जाते हैं जिससे बरसाती पानी कई दिनों तक रुका रहता हैं।अब ग्रामीणों ने सीसी रोड की मांग की हैं।मौके पर एसडीएम ने मार्क कर वीडियो को कार्यवाही अमल मे लाने के लिए प्रार्थना पत्र सौंप दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ