विभागों और कार्यालयों के बकाया बिजली बिल जल्द जमा करवाने के एडीएम ने दिए निर्देश
मौसम बीमारियों, बिजली, पानी समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में एडीएम ने दिए निर्देश
हनुमानगढ़, । मौसमी बीमारियों, बिजली, पानी समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता मेें आयोजित की गई। बैठक में एडीएम ने बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए जिन कार्यालयों विभागों के बिजली बिल बकाया चल रहे हैं उन्हें जल्द जमा करवाने के निर्देश दिए। बिजली विभाग के एसई श्री एमआर बिश्नोई ने बताया कि नगर परिषद, नगर पालिका, पुलिस, मेडिकल समेत अन्य विभागों, रेलवे और बीएसएनएल कार्यालयों के बिजली बिल बकाया चल रहे हैं।
इससे पहले अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, वन विभाग समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्री प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा समेत लगभग सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे