डीएमएफटी फंड से 13.50 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां जारी
बीकानेर,। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में अप्रैल में आयोजित डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में डीएमएफटी फंड से अनुमोदित कार्यों में से विभिन्न कार्यों के लिए 13.50 करोड़ रुपए वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बज्जू तथा राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ के भवन निर्माण के लिए छह-छह करोड़ तथा ग्राम दंतोर से बल्लर तक की 15 किलोमीटर लंबी डामर सड़क निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि तीनों कार्यों की कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग होगी। उन्होंने सभी कार्य को नियमानुसार निर्धारित अवधि में करवाने के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे