80 वर्षीय परमेश्वरी देवी को शिविर में पट्टा बनाकर सौंपा
हनुमानगढ़,। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत गुरूवार को नोहर तहसील की ग्राम पंचायत ढिलकी जाटान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी श्रीमती श्वेता कोचर ने बताया कि शिविर में बीपीएस श्रेणी की 80 वर्षीय महिला श्रीमती प्रार्थी परमेश्वरी देवी पत्नी श्री ख्यालीराम ने घर के प्लाट के पट्टे के लिए आवेदन किया। शिविर में प्रार्थी को पटटा संख्या 17 निःशुल्क जारी किया गया। परमेश्वरी देवी अपने परिवार के साथ रहती है और काफी लंबे समय से पटटा बनवाना चाहती थी। पट्टा बनने के बाद अब ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगी।
शिविर में भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, शिविर प्रभारी श्रीमती श्वेता कोचर, तहसीलदार श्री ओमप्रकाश, विकास अधिकारी श्री जुल्फीकार, सरंपच श्री सत्यपाल व्यास, ग्राम विकास अधिकारी श्री देवीलाल मेघवाल द्वारा परमेश्वरी देवी को पट्टा सौंपा गया। परमेश्वरी देवी ने खुश होते हुए कहा कि वे पट्टा बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करती है साथ ही मुख्यमंत्री का भी आभार जताती है कि उन्होने प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाकर गांव में आमजन को राहत प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे