Advertisement

Advertisement

युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर

 युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर

श्रीगंगानगर,। राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले व खेल विभाग राजस्थान सरकार द्वारा युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया जाना हैं। इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव जयपुर में जनवरी में आयोजित कर प्रथम विजेता युवा कलाकारों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव पुंडुचेरी 12 से 16 जनवरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना हैं।
 नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसमें सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, भरत नाट्यम, उडीसी व मणिपुरी चित्रकला, आशुभाषण, वाद्य यत्र, हारमोनियम, तबला, बांसुरी, गिटार, सिद्धा, मृदग, वीणा, साथ ही लुप्त कला सारंगी, भपंग अलगोजा, खरताल फड़, कामयंचा, रावण हत्था, रम्मत लांघा मांगणियार एमोर्चांग, भजन व कठपुतली शामिल हैं। उन्होने बताया कि जिले से इस महोत्सव में भाग लेने वाले इच्छुक युवा जिनकी उम्र 1 जनवरी तक 15 से 29  वर्ष के मध्य हैं। अपना पंजीयन, अपनी कला का वीडियो रिकॉर्ड कर 28 दिसंबर 2021 को शाम 5 बजे तक राजस्थान युवा बोर्ड कि वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। वीडियो को राज्य स्तर ख्याति प्राप्त निर्णायकों द्वारा चयनित किया जायेगा। चयनित युवा कलाकार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव जयपुर में भाग लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement