शिक्षण संस्थाओं के द्वारा एनएसपी पोर्टल पर विधार्थियों के फॉर्म 15 जनवरी सत्यापित होंगे
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बरश्रीगंगानगर, । नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मिन्स छात्रवृति के लिए शिक्षण संस्थाएं अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर विद्यार्थियों के फॉर्म वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022कर दी गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अजय कुमार भार्गव ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक और मैरिट कम मीन्स छात्रवृति हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 कर दी गई है तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार समस्त शिक्षण संस्थाएं छात्रवृति आवेदनों के सत्यापन के समय आय प्रमाण-पत्र, समुदाय प्रमाण-पत्र, मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण-पत्र आदि सहायक दस्तावेजों की प्रति रखना तथा योजनावार एवं वर्षवार आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन मय दस्तावेज एवं प्राप्त छात्रवृति राशि का रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित करेंगें, जिसे जिला नोडल अधिकारी द्वारा भौतिक रिकॉर्ड चाहने पर शिक्षण संस्थान को उपल्बध करवाना होगा। आवेदनों को शिक्षण संस्थाओं द्वारा गहन परीक्षण उपरांत ही सत्यापन किया जावे तथा इस संबंध में अन्य जानकारी हेतु इस कार्यालय के दूरभाष नंबर 0154-2944786 से प्राप्त कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे