प्रधान, उपप्रधान निर्वाचन के लिये 9 रिटर्निंग अधिकारी लगाए
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के लिये पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 59 (2) के अंतर्गत प्रधान/उप प्रधान के निर्वाचन के लिये 9 रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।उन्होंने बताया कि पंचायत समिति गंगानगर के लिये उपखण्ड अधिकारी श्रीगंगानगर, सादुलशहर के लिये उपखण्ड अधिकारी सादुलशहर, श्रीकरणपुर के लिये उपखण्ड अधिकारी श्रीकरणपुर, पदमपुर के लिये उपखण्ड अधिकारी पदमपुर, रायसिंहनगर के लिये उपखण्ड अधिकारी रायसिंहनगर, अनूपगढ़ के लिये उपखण्ड अधिकारी अनूपगढ़, घडसाना के लिये उपखण्ड अधिकारी घडसाना, श्रीविजयनगर के लिये उपखण्ड अधिकारी श्री विजयनगर तथा सूरतगढ़ के लिये उपखण्ड अधिकारी सूरतगढ़ को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर के निर्देशानुसार 23 दिसम्बर 2021 को प्रधान पद के चुनाव का कार्य एवं 24 दिसम्बर को उप प्रधान पद के चुनाव का कार्य सम्पन्न करवाने की कार्यवाही समय पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे