Advertisement

Advertisement

एडीजे ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण

श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, पवन कुमार वर्मा (एडीजे) श्रीगंगानगर द्वारा गुरूवार को राजकीय भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय के सामने, शास्त्री बस्ती, स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर एक सहायक कर्मचारी उपस्थित मिला व मौके पर शौचालयों में निमार्ण कार्य चलना पाया गया। रैन बसेरे में पुरूष व महिलाओं के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था पाई गई। रात्रि आश्रय हेतु पूछने पर बताया गया कि अभी निमार्ण कार्य चलने के कारण कोई बेघर गरीब व्यक्ति रैन बसेरे में नहीं आ रहा है। एडीजे वर्मा ने रैन बसेरे में नहाने हेतु गर्म पानी के लिए गीजर उपलब्ध करवाने हेतु पैरोकार को निर्देशित किया गया।

इसके पश्चात्, सुखवन्त सिनेमा के पीछे स्थित रैन बसेरा, पुरानी आबादी लौहार मौहल्ला श्रीगंगानगर का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर एक चौकीदार उपस्थित मिला। रात्रि आश्रय हेतु कोई अन्य उपस्थित नहीं मिला। इस रैन बसेरे में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था पाई गई। रैन बसेरे में नहाने के लिए गर्म पानी हेतु गिजर भी उपलब्ध होना पाया गया व शौचालय भी साफ-सुथरे पाये गये । इस रैन बसेरे में हीटर की भी व्यवस्था पाई गई। सचिव वर्मा द्वारा पैरोकार को ज्यादा से ज्यादा रैन बसेरे खोलने व अभियान चलाकर जरूरतमंदों को रेन बसेरों तक पहुचाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि ठंड में कोई बेघर गरीब व असहाय व्यक्ति खुले में सोने के लिए बाध्य नहीं हो।
  निरीक्षण के दौरान श्री प्रेम चुघ, पैरोकार व श्री धीरज कुमार, नगर परिषद, श्रीगंगानगर भी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement