Advertisement

Advertisement

बकरी पालन एक उत्तम व्यवसायः डॉ. राजकुमार बेरवाल

 बकरी पालन एक उत्तम व्यवसायः डॉ. राजकुमार बेरवाल

श्रीगंगानगर,। पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ के द्वारा बुधवार को बकरी पालन व्यवसाय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पशु विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. राजकुमार बेरवाल थे तथा डॉ. बेरवाल ने पशुपालकों को कहा कि अब समय की मांग है कि हमें बकरियों से होने वाली आमदनी  के बारे में विशेष ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि जब तक पशुपालक, बकरी पालन को व्यवसाय के रूप में नहीं अपनाते, तब तक पशुपालकों में समृद्धि आना बहुत मुश्किल है। इसलिए बकरी पालन को वैज्ञानिक विधियों द्वारा करके पशुपालकों को फायदा प्राप्त कर सकते हैं। बकरी पालन से अपनी आय दुगनी करने में वैज्ञानिक तौर तरीकों से बकरी पालन कर परिवार की आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सकेंगे।
प्रशिक्षण शिविर में केंद्र के डॉ.अनिल घोड़ेला ने बकरियों के प्रजनन एवं प्रबंधन पर बताया कि एक निश्चित समय बकरियों में ताव  नहीं आती है, तो बांझपन का शिकार हो जाते हैं और कई बार बकरियों में बार-बार फुराव की समस्या देखने को मिलती है, इसको विस्तार से बताया और केंद्र के डॉ. मनीष कुमार सेन प्रयोगशाला में होने वाली पशुओं की जांचों का महत्व बताया और बकरियों में आंतरिक एवं बाह्य परजिवियो से रोकथाम कैसे कर सकते हैं, के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रयोगशाला में दूध में गोबर के विभिन्न नमूनों की जांच के बारे में जानकारी दी व प्रशिक्षण शिविर में सूरतगढ़ के आसपास के विभिन्न गांव से कुल 52पशुपालकों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement