फाइल फोटो |
अंतराष्ट्रीय खबर । International News । पकिस्तान (pakistan) हमेशा से ही आतंकियों का गढ़ माना जाता रहा हैं । पकिस्तान को समय-समय पर कई देशो द्वारा सलाह भी मिलती रही हैं तो वहीं भारत भी काफी बार पाक को आतंकियों को पनाह ना देने का कह चुका हैं अभी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका (america) ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों और मुंबई हमले (Mumbai attack) के षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद के जमात-उद दावा समूह पर प्रतिबंध लगाए हैं । यह प्रतिबंध आतंकवादियों के नेतृत्व और धन इकट्ठा करने वाले नेटवर्कों को तबाह करने के प्रयास के लिए लगाया गया है ।
यह प्रतिबंध लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद दावा, तालिबान, जमात-उल-दावा अल कुरान (JDQ) और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया और आईएसआईएस(ISIS) खोरासन पर लगाया गया है । खोरासन एक ऐतिहासिक क्षेत्र है जिसमें उत्तरपूर्वी ईरान का बड़ा क्षेत्र, दक्षिणी तुर्कमेनिस्तान, उत्तरी अफगानिस्तान और भारत का हिस्सा शामिल है ।
यह प्रतिबंध विशेष तौर पर हयातुल्ला गुलाम मोहम्मद (हाजी हयातुल्ला), अली मोहम्मद अबू तुरब, वेलफेयर एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ जमात-उद-दावा फॉर कुरान एंड सुन्ना (डब्ल्यूडीओ) के लिए कथित तौर पर पैसा इकट्ठा करने वाले संगठन इनायत-उर रहमान पर लगाया गया है ।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) की माने तो अमेरिका इन आतंकी संगठनो को आर्थिक कमज़ोर करके उन पर अटैक (attack) करना चाहता हैं ताकि इन सभी आतंकी गतिविधियों में कमी लाइ जा सके । वहीं हम सभी जानते हैं आतंकियों से लगभग हर देश परेसान हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे