मतदान के पश्चात ईवीएम व चुनाव सामग्री खालसा शिक्षण संस्थान में जमा होगी
चुनाव सामग्री निर्धारित काउंटरों पर जमा होगीश्रीगंगानगर, । पंचायती राज संस्थाओं में आम चुनाव 2021 के तहत जिला गंगानगर में 12 दिसम्बर को प्रथम चरण में अनूपगढ़, विजयनगर, घडसाना, द्वितीय चरण में गंगानगर, सादुलशहर, करणपुर 15 दिसम्बर को, तीसरे चरण में 18 दिसम्बर को पदमपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों मतदान समाप्ति उपरांत चरणवार समस्त मतदान दल, सेक्टर ऑफिसर सुरक्षित रूप से प्रयुक्त सील्ड ईवीएम, सील्ड लिफाफे, अनसील्ड लिफाफे व अन्य चुनाव सामग्री संग्रहण व्यवस्था हेतु निर्धारित स्थल एसजीएन खालसा पीजी कॉलेज परिसर (पीजी कॉलेज, सीनियर सैकेण्डरी स्कूल) श्रीगंगानगर में निर्धारित काउंटर पर जमा करवायेंगे।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने निर्देश दिये है कि संग्रहण केन्द्र पर पोल्ड ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री जमा कराने के संबंध में समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी स्वयं के काउंटर से चुनाव सामग्री जमा करने हेतु कार्मिकों को कार्य आवंटन करते हुए आदेश जारी करेंगे। चुनाव सामग्री संग्रहण की व्यवस्था एसजीएन खालसा कॉलेज परिसर श्रीगंगानगर में संग्रहण व्यवस्था निर्धारित चार्ट के अनुसार की जायेगी।
रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों को भी काउंटर नम्ब्र 2 से 3 से पूर्व स्थान पर एक-एक टेबल लगाकर जमा करने की कार्यवाही करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान समाप्ति उपरांत मतदान केन्द्रों से प्रयुक्त मशीन, इलेक्शन पेपर्स, चुनाव सामग्री का संग्रहण, मतगणना स्थल तक परिवहन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये है। सील्ड प्रयुक्त ईवीएम मशीनों का संग्रहण, चुनाव सामग्री प्रपत्र, ईवीएम मशीन को स्ट्रॉंग रूम में रखने की व्यवस्था, स्ट्रॉग रूम को सील करना एवं लॉकबुक संधारण करना, संग्रहण स्थल पर ईवीएम स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, विधुत व्यवस्था, अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी किये है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे