2 किसानों को सिंचाई डिग्गी की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की, करीब 06 लाख रूपए का मिलेगा अनुदान
हनुमानगढ़, । प्रशासन गांवो के संग अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को नोहर तहसील की ग्राम पंचागत ढीलकी जाटान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी व उपखण्ड अधिकारी श्रीमती श्वेता कोचर ने बताया कि शिविर में कृषि विभाग द्वारा कृषक श्री भूराराम पुत्र लातूराम जाट, माहूराम पुत्र चन्दुराम जाट को मुखयमन्त्री कृषक साधी योजनान्तर्गत चालू वितीय वर्ष के लिए सिंचाई डिगी निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की। जिसकी कुल अनुमानित अनुदान राशि 6 लाख रुपये है। दोनों किसान सिंचाई डिग्गी आधारित फव्वारा सिंचाई पद्धति एवं सोलर पम्प सेट अपनाकर प्रति इकाई क्षेत्र से अधिक फसलोत्पादन प्राप्त कर रहे हैं।
शिविर में भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, शिविर प्रभारी श्रीमती श्रीमती श्वेता कोचर, तहसीलदार श्री ओमप्रकाश, ढिलकी जाटान सरपंच श्री सत्यपाल शर्मा, कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी सुश्री सपना, कृषि पर्यवेक्षक श्री रामेश्वरलाल सहारण ने दोनों कृषकों को डिग्गी निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति सौंपी। किसान साथी इस कृषक योजना से अपनी फ़सल उन्नतशील करते हुए प्रति हैक्टेयर उत्पादन बढ़ाने में समर्थ हुए हैं। दोनों कृषकों ने योजना का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे