महावीर इंटनरेशनल वृद्ध आश्रम की एडीजे द्वारा की गई विजिट
श्रीगंगानगर, । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, पवन कुमार वर्मा (एडीजे) द्वारा गुरूवार को महावीर इन्टरनेशनल वृद्ध आश्रम, श्रीगंगानगर की विजिट की गई। इस दौरान एडीजे वर्मा द्वारा वहां पर रह रहे वृद्धजनों से पीने व नहाने हेतु गर्म पानी व जरूरी दवाईयां, गर्म कपड़े आदि के बारे में पूछताछ की गई व वृद्धजनों के खान-पान के बारे में भी पूछा गया तो मालूम हुआ कि वद्धजनों को आश्रम में जरूरत की सारी सुविधायें मिल रहीं हैं व गर्म कपड़े, गर्म पानी आदि भी उपलब्ध हो रहे हैं। जरूरी दवाईयों के बारे में पूछने पर मालूम हुआ कि आवश्यकता अनुसार दवाईयां आश्रम द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं व आवश्यकता होने पर वृद्धजनों को राजकीय चिकित्सालय, श्रीगंगानगर में भी चैकअप के लिए ले जाया जाता है व उनका इलाज करवाया जाता है। अंत में एडीजे वर्मा ने वृद्धजनों से वृद्ध आश्रम में रहने के दौरान उन्हें होने वाली समस्या आदि के बारे में भी पूछा गया तो वृद्धजनों द्वारा वहां उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल वृद्ध आश्रम, श्रीगंगानगर के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में सदस्य श्री अमरचंद बोरड़, श्री राजेश झूंथरा कोषाध्यक्ष, श्री पवन कुमार गोयल संचालक व श्री नरेश जैन, सदस्य महावीर इंटरनेशनल वृद्ध आश्रम, श्रीगंगानगर भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे