विधायक गौड़ ने तुलसी वाटिका में ओपन जिम का किया लोकार्पण
विकास कार्यों के साथ आमजन का स्वास्थ्य भी जरूरीः विधायक श्री गौड़
श्रीगंगानगर । गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि गंगानगर में तेज गति से हो रहे विकास कार्यों के साथ-साथ आमजन का स्वास्थ्य अच्छा रहे, वे निरोगी हो इस बात को लेकर पार्कों का सौन्दर्यकरण व ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही है।
विधायक गौड़ तुलसी वाटिका जवाहरनगर में ओपन ऐयर जिम के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को शुद्ध हवा व अच्छा वातावरण मिले, इसको लेकर पार्कों का विकास किया जा रहा है, वहीं पर कई पार्कों में ओपन ऐयर जिम स्थापित किये गये है, जिससे मोहल्ले के नागरिक जिम का लाभ उठा सकेंगे। श्री गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर में निर्माण व विकास कार्य बड़ी तेज गति से किये जा रहे है। अभी राजकीय लॉ कॉलेज से लेकर तीन पुली तक सड़क का निर्माण प्रारंभ किया गया है व एसएससी से लेकर गंग नहर तक रोड लाइट का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि गंगानगर में मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय व अब नर्सिंग कॉलेज भी प्रारंभ होने जा रहे हैं। तीन साल में तीन कॉलेज गंगानगर को मिल चुके हैं। ऑपन एयर जिम का कार्य नगर विकास न्यास द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर पार्षद श्री अशोक मुंजराल, श्री रामू भुजियावाला, श्री कालीचरण अग्रवाल, श्री केपी सिंह, श्री प्रेम महरेटा, सहित बड़ी संख्या में पुरष, महिलाएं व बच्चे मोहल्ला उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे