नया भारत संकल्पित भारत सशक्त भारत पर प्रदर्शनी का शुभारंभ
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे--सांसद निहालचंद
हनुमानगढ़/ केंद्र सरकार द्वारा आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा इस प्रकार की प्रदर्शनी लगाकर प्रयास किया जा रहा है, यह बात आज 04 जनवरी 2022 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के द्वारा राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय हनुमानगढ़ की सभागार में नया भारत, संकल्पित भारत सशक्त भारत पर 04 से 06 जनवरी 2022 तक आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए हनुमानगढ़-गंगानगर सांसद निहालचंद ने कही |उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा गांव में रहने वाले व्यक्ति के जीवन स्तर को सुधारने के लिए फिट इंडिया,आयुष्मान भारत, सोयल हेल्थ कार्ड, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि एवं नई शिक्षा नीति जैसे अनेक योजनाओं की क्रियान्वयन कर नए भारत एवं सशक्त भारत बनाने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर लाभ उठाएं|
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश को आजादी हमारी स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के कठिन परिश्रम की बदौलत मिली है| हमें इस आजादी को बचाये रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है| उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है उससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए कोराना टीकाकरण अभियान को प्राथमिकता दी जा रही है| उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अभी 15 से 18 से आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना का टीकाकरण करवाने की अपील की|
प्रारंभ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जब देश की सत्ता संभाली थी उसी समय से दलितों गरीबों और वंचित वर्ग के समग्र कल्याण का भाव था| कोरोना के संकट में भले ही रफ्तार कुछ कम हुई हो,लेकिन भारत सरकार का आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत का संकल्प है| मीणा ने देश की पहली स्क्रैप नीति, किसान सम्मान निधि योजना, महिला सशक्तिकरण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन 2.0, आजादी का अमृत महोत्सव सहित तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी|
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार डॉ रामप्रताप, राजकीय नेहरु मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह भांभू, सह आचार्य डॉ.कमल मिश्रा एवं डॉ विनोद जांगिड़ ने अपने विचार व्यक्त किएl प्रारंभ में सांसद निहालचंद, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, पूर्व मंत्री रामप्रताप एवं सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा,प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह भांभू ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया| इस अवसर पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार के अनेक विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई तथा कोरोना टीकाकरण शिविर लगाकर टीकाकरण करवाया गया एवं सैंपलिंग ली गई l कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर भारतीय डाक विभाग के ए.एस.पी. राकेश धींगरा, स्वच्छता के ब्लॉक कोर्डिनेटर सुनील कुमार, एसबीआई के सहायक प्रबंधक गौरव कुमार, दीपक कुमार चिकित्सा विभाग के कोविड स्वास्थ सहायक सत्यवीर सिंह,विनीत कुमार, देवराज वर्मा डॉ तीर्थ शर्मा इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर के प्रभारी खीमराज सोनी ने एवं धन्यवाद फूलचंद गहलोत ने किया|
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे