Advertisement

Advertisement

पदमपुर में 60 लाख की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्धघाटन

 पदमपुर में 60 लाख की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्धघाटन


श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीकरणपुर में निर्मित ऑक्स्ीजन प्लान्ट का पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक श्री गुरमीत कुनर ने मंगलवार को उद्घाटन किया।  
इस अवसर पर विधायक श्री कुन्नर ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होने कहा कि कोरोना काल मे डॉक्टर्स, एएनएम एवं आशा सहयोगिनी ने अच्छा काम किया है। जिसके कारण कोरोना कंट्रोल करने में राजस्थान का दुनिया भर में हुआ नाम है। उन्होने कहा कि राजस्थान में केाविड-19 का अच्छा प्रबन्धन रहा तथा आमजन का भी पूरा सहयोग मिला।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ0 गिरधारी लाल मेहरडा ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लान्ट के निर्माण पर 60 लाख रूपये की राशि व्यय हुई। जिला मुख्यालय सहित अन्य शहरों में भी ऑक्सीजन प्लान्ट संचालित किए गए है, जिससे रोगियों को चिकित्सा सुविधा देने में आसानी होगी।
इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती रूबी मिगलानी, उप जिला प्रमुख सुदेश मोर बीसीएमएच डॉ0 मुकेश मित्तल सहित गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement