Report Exclusive, Corona Update: Latest News, Photos, and Videos on India corona update, Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार -India, Amit shah, Droupadi Murmu, Rahul Gandhi, PM Modi, Sonia Gandhi राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को होगा। - Report Exclusive expr:class='data:blog.pageType'>

Report Exclusive - हर खबर में कुछ खास

Breaking

Wednesday, 2 February 2022

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को होगा।

 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को होगा।

श्रीगंगानगर,। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के अध्यक्ष श्री एस.एन. व्यास, जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में इस वर्ष की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को पूरे जिले में किया जाएगा। राष्ट्रीय व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर यह राष्ट्रीय लोक अदालत व्यापक स्तर पर जिला मुख्यालय व सभी तालुकाओं में आयोजित होंगी। जिसके लिए अदालतों में लंबित मामलों को ऑनलाइन व ऑफलाइन चिन्हित् किया जा रहा है। प्राधिकरण के सचिव श्री पवन कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में धारा 138 परक्राम्य विलेख, धन वसूली, श्रम व नियोजन, बिजली पानी व उनके बिल, भरण पोषण, राजस्व, पैमाइश एवं डिविजन ऑफ होल्डिंग, सिविल, सर्विस, उपभोक्ता, एमएसीटी, पारिवारिक, वाणिज्यिक, बैंक, गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, सहकारिता, परिवहन, स्थानीय निकाय, रियल एस्टेट, रेलवे क्लेम्स, आयकर व अन्य राजीनामा योग्य विवादों को चिन्हित् किया जाएगा। कोई भी पक्षकार अपना मामला लोक अदालत के लिए चिन्हित करा सकता है। सभी पक्षकार इसमें अपना मामला रखवा कर लोक अदालत का अधिकतम लाभ उठाएं।

No comments:

Post a Comment

इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।

कमेंट करे