Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंकर्स के साथ बैठक

 राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंकर्स के साथ बैठक


प्री-लिटिगेशन के मामलों में प्री कॉउंसलिंग को लेकर चर्चा
श्रीगंगानगर,। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के सचिव पवन कुमार वर्मा द्वारा आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के लम्बित मामले व प्री-लिटिगेशन के मामलों में प्री कॉउंसलिंग के लिए गुरूवार को प्राधिकरण कार्यालय में बैठक आहूत की गई। बैठक में बैंक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्री कॉउंसलिंग की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया।
एडीजे एवं सचिव पवन कुमार वर्मा ने बताया कि बैंकों व वित्तीय संस्थानों के मामलों के लिए 14 फरवरी से 19 फरवरी 2022 तक प्रथम चरण की कॉउंसलिंग की जाएगी, जिसमें कॉउंसलिंग डोर स्टेप के साथ की जाएगी, जो सम्बंधित बैंक द्वारा पंचायत स्तर पर जाकर की जायेगी। इसके लिए पक्षकारों को नोटिस भेजे जा रहे है। बैंक बहुत सी छूट की स्कीम के साथ पक्षकारों से राजीनामा करने की योजना लेकर आई है। इसलिए सभी व्यक्ति इसका लाभ उठाएं और राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनी भागीदारी करे। इस बैठक में एसबीआई की ओर से श्री विजय अनेजा, निशान्त जुनेजा, श्याम सुंदर, यूनियन बैंक की ओर से श्री अमित कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से पवन कुमार व संजय कुमार व पीएनबी की ओर से वेदप्रकाश उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement