Advertisement

Advertisement

स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक में हुई एनजीटी से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा

 स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक में हुई एनजीटी से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा

श्रीगंगानगर। माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा प्रकरणों में दिए गए निर्देशों की पालना के संबंध में जिला स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक सोमवार सुबह कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने एनजीटी से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, बाय मेडिकल कचरे, स्टेटस ऑफ एसटीपी, खनन के संबंध में की गई कार्रवाई, तालाब, नदी, बावड़ी आदि से संबंधित प्रकरणों, जैव विविधता समिति गठन, कोविड-19 के इलाज के दौरान उत्पन्न बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण, जिले में विकट पर्यावरण समस्या और कचरा निस्तारण, एयर क्वालिटी, कोविड-19 महामारी के अंतर्गत लावारिस शवों के दाह संस्कार, रेस्टोरेंट, होटल, मोटल, बैंक्विट की एनओसी और ईंट-भट्ठों से संबंधित प्रकरणों पर अधिकारियों से चर्चा की।
सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रदूषण नियंत्रण के साथ-साथ जिला कलक्टर ने एनवायरमेंट प्लान और वेटलैंड के संबंध में अभी तक हुई कार्रवाई पर भी विचार-विमर्श किया। नगर परिषद आयुक्त श्री सचिन यादव द्वारा बैठक में जिला कलक्टर को कचरा निस्तारण के लिए जल्द ही ऑटो टिपर्स की संख्या बढ़ाने और नगर परिषद की ओर से की गई पॉलिथीन जब्त कार्रवाई से अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहम्मद जुनेद, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता श्रीमती कमला कलारिया, एडिशनल एसपी श्री जय सिंह तंवर, उपवन संरक्षक श्री आशुतोष ओझा, नगर विकास न्यास सचिव डॉ. हरीतिमा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल, डिप्टी सीएमएचओ श्री करण आर्य, पीएचईडी के एसई श्री पीसी मिड्ढा, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के श्री पामुल थलिया सहित अन्य मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement