Advertisement

Advertisement

रिटायर फौजी से लाखो की ठगी : फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा महंगा,लग गया 19 लाख से ज्यादा का चूना

कंटेंट- कुलदीप शर्मा
हनुमानगढ़। जिले के गोगामेड़ी थाने में ऑनलाइन दोस्ती करके लाखो की ठगी करने का मामला सामने आया है। गोगामेड़ी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दयाराम पुत्र रामेश्वर निवासी बरवाली ने थाने में आकर खुद के साथ ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच अधिकारी एचसी दुनीराम ने बताया कि दयाराम निवासी बरवाली ने रिपोर्ट में बताया कि 20 साल पहले वो आर्मी से सेवानिवृत्त हो गया था। 2015 से परिवादी दयाराम कृषि विभाग में पदस्थापित है। 2019 में परिवादी दयाराम की पहचान सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से लादूसिंह पुत्र सांग सिंह ग्राम पंचायत गुमान,शिवपुरा शेरगढ़ जिला जोधपुर से हुई। मुकदमे के अनुसार आरोपी लादूसिंह ने खुद को फौजी बताते हुए परिवादी के साथ दोस्ती बढ़ाते हुए विश्वास में लेकर अलग-अलग खातों में पहले 633000 रुपये फिर 530000 रुपये डलवा लिए। उसके बाद पेटीएम व अन्य सोशल मीडिया एप्प सहित कुल 1921900 रुपये ठगी कर ली। 

फेसबुक पर दोस्ती करनी पड़ी महंगी
-------
सोशल साइट फेसबुक पर दोस्ती करनी इतनी महंगी पड़ी की बरवाली निवासी दयाराम के साथ 19 लाख 21 हजार 9 सौ रुपये की ठगी हो गयी। मुकदमे के अनुसार 2019 से लेकर 2022 तक आरोपी लादूसिंह ने अपने झांसे में लेते हुए लाखो की ठगी कर ली। गोगामेड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले से लेकर प्रदेश भर में सोशल मीडिया पर ठगी के बढ़ते मामलों ने आमजन के साथ-साथ पुलिस महकमे की भी चिंता को बढ़ा रखा है। 

किसने क्या कहा
--------------
थाने में फेसबुक के जरिये दोस्ती करके लाखो की ठगी करने का मामला आया है,धोखाधड़ी की धारा 420,406 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया,जांच जारी है - गोगामेड़ी थाना एचसी दुनीराम,जांच अधिकारी

फेसबुक पर आप किसी भी अपरिचित व्यक्ति से बात न करें।सोशल मीडिया पर किसी से दोस्ती करने से पहले उसकी पहचान कर ले और सबसे बड़ी बात किसी से भी सोशल मीडिया पर दोस्ती के चक्कर मे पैसों का लेन-देन बिल्कुल न करे- -- डॉक्टर केंद्र प्रताप,साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ

कंटेंट-कुलदीप शर्मा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement