श्रीगंगानगर में मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री पुनः शुरू
अब यात्रियों को मिलेंगे साफ-सुथरे कम्बल
श्रीगंगानगर, । भारतीय रेल द्वारा कोविड-19 के प्रकोप की कमी को देखते हुए यात्रियों को पुनः तकिये, चद्दर, कम्बल देने जैसी सुविधाएं प्रारम्भ करने के निर्देशों के अनुरूप श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री ने अपना कार्य पुनः प्रारम्भ कर दिया है।
मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री के प्रभार श्री दिनेश पाटिल ने बताया कि श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर स्थापित मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री ने रेल में लगने वाले पर्दें, यात्रियों की सुविधा के लिये कम्बल, चद्दर व तकिये साफ करने की मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री प्रारम्भ कर दी गई है तथा सोमवार को श्रीगंगानगर से तिरूच्चिरापल्ली जाने वाली हमसफर रेल में ये सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। श्रीगंगानगर से जाने वाली अन्य रेलगाड़ियों में भी पर्दें, तकिया, चद्दर, कम्बल की सुविधाएं शीघ्र ही सुलभ करवाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे