पंचायत समिति स्तरीय नंदी शाला की स्थापना के अनुबंध पर किये हस्ताक्षर

 पंचायत समिति स्तरीय नंदी शाला की स्थापना के अनुबंध पर किये हस्ताक्षर


श्रीगंगानगर,। बजट घोषणा के क्रियान्वयन के तहत श्रीगंगानगर जिले में पंचायत समिति स्तरीय नंदी शाला की स्थापना हेतु जिला गोपालन समिति एवं चयनित गौशालाओं द्वारा मंगलवार को जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग की मौजूदगी में अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
 पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ0 रामवीर शर्मा ने अवगत करवाया कि अनुबंध में जिला गोपालन समिति श्रीगंगानगर की ओर से अध्यक्षा श्रीमती रुकमणी रियार सिहाग, गौशाला सेवा सदन विजयनगर की ओर से गौशाला अध्यक्ष श्री सोहन लाल नागपाल, श्री गौशाला समिति केसरीसिंहपुर की ओर से गोशाला अध्यक्ष श्री राम कुमार जांदू द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
 डॉ0 शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चयनित गौशालाओं को नंदी शाला स्थापना हेतु 1.57 करोड़  की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार एवं 10 प्रतिशत राशि गौशाला द्वारा वहन की जाएगी। जिला कलक्टर द्वारा गौशाला प्रबंधक समिति को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर गौशाला प्रभारी डॉ0 नरेश कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ