जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती संदीप कौर ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण
हनुमानगढ़, । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के अध्यक्ष श्री संजीव मागो के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने संगरिया तहसील के नजदीक क्रांति चौक व मस्जिद के पास स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया। सचिव श्रीमती संदीप कौर ने बताया कि रात्रि में विश्राम हेतु रैन बसेरों में उपस्थित आये लोगों से संवाद वार्ता की गई तथा रैन बसेरा में दी जाने वाली सुविधाओ को जांचा गया। जिसमें सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री रजाई, कम्बल आदि की पर्याप्त व्यवस्था थी तथा उपस्थित आमजन द्वारा बताया गया कि सुरक्षा हेतु पुलिस गश्त के दौरान राउंड पर आती है रैन बसेरे में रूकते समय उनसे किसी प्रकार का आवास शुल्क नहीं लिया जा रहा है। रैन बसेरो में उपस्थित लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी कॉविड-19 गाईडलाईन की पालना किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। रैन बसेरों में केयर टेकर उपस्थित नहीं मिले।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे