Advertisement

Advertisement

खिलौना बैंक के लिये दिये खिलौने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के खेलने के काम आयेंगे ये खिलौने

 खिलौना बैंक के लिये दिये खिलौने


आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के खेलने के काम आयेंगे ये खिलौने
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणी रियार सिहाग द्वारा किये गये नवाचार के अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल रूप में विकसित करने हेतु कलक्टर परिसर में 11 अप्रैल 2022 को खिलौने बैंक की स्थापना, इस उद्देश्य को लेकर की गई कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को खेलने के लिए सुन्दर व आकर्षक खिलौने मिल सके। बुधवार को कलक्टर कक्ष में खिलौना बैंक के लिये खिलौना भेंट किये गये।
 जिला परिषद श्रीगंगानगर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहम्मद जुनैद की प्रेरणा से राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) स्टाफ ने बुधवार को खिलौना बैंक में खिलौने भेंट किए। यह खिलौने राजीविका के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद है। पीएनबी आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर गांव साधुवाली (वैष्णो माता एवं विनायक स्वयं सहायता समूह) गांव महियाँवाली (उजाला सहायता समूह) की सदस्य टेडी बीयर इत्यादि खिलौने का निर्माण कर रही है एवं अपने परिवार में घर पर रहकर स्वरोजगार शुरू कर आर्थिक योगदान प्रदान कर रही है
इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डॉ. दीपाली शर्मा, जिला प्रबंधक (आजीविका), राजीविका स्टाफ, समूह सदस्य श्रीमती इंदिरा देवी, सीएलएफ मैनेजर संपत्ति देवी व निशा शर्मा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement