Advertisement

Advertisement

यौन उत्पीड़न मामले में वेटिकन करेगा कार्डिनल पेल की जांच



वेटिकन सिटी, 27 फरवरी (वेबवार्ता)। वेटिकन दो बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में दोषी करार दिए गए ऑस्ट्रेलियाई कार्डिनल जार्ज पेल की जांच करेगा। एक समय पोप फ्रांसिस के करीबी सलाहकारों में एक रहे पेल सबसे वरिष्ठ कैथोलिक पादरी हैं, जिन्हें बच्चों से यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराया गया है। वेटिकन प्रवक्ता अलेसांद्रो गिसोटी ने एक बयान में बताया कि मामले में जांच की जाएगी। 


जांच के नतीजे के आधार पर पेल की पदवी भी ली जा सकती है। यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्व कार्डिनल थेडोर मैकेरिक की पदवी ले ली गयी थी। पेल के साथ भी उसी तरह का बर्ताव हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement