Advertisement

Advertisement

Report Exclusive श्रीगंगानगर:- जिले में संदिग्ध लोगों का गिरोह सक्रिय,पदमपुर में बालक पर्स छीनते पकड़ा गया


श्रीगंगानगर। पुलिस ने जिले के लोगों को सावधान किया है कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का एक समुदाय विशेष का गिरोह सक्रिय हो गया है। इसलिए अनाज मण्डियों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों पर लेनदेन करते और रुपये ले जाते हुए सावधानी बरतें। यह गिरोह बच्चों के जरिये रुपये चोरी करवाने या छीनाझपटी कराने की वारदाते करवाता है।



 इस गिरोह के सक्रिय होने का आज शाम तब पता चला, जब पदमपुर के मुख्य बाजार में दस वर्षीय बालक एक महिला का पर्स चोरी कर भागते हुए पकड़ा गया। छिन्द्रपाल कौर नामक यह महिला खरीददारी करने के लिए बाजार आई थी। थानाप्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि दस वर्षीय यह बालक मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में रहने वाला है और समुदाय विशेष का है।



 इस समुदाय के लोग आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। पहले भी इस समुदाय की अनेक महिलाएं, बालक-बालिकाएं लोगों के रुपये चुराते हुए पकड़े गये हैं। मैरिज पैलेसों में भी इस गिरोह ने वारदातें की हैं। पुलिस पकड़े गये बालक से पूछताछ कर पता लगा रही है कि इस इलाके में और कितने लोग आये हुए हैं। पूरे जिले में इस बाबत पुलिस को सतर्क किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement