Advertisement

Advertisement

समेजा वाटर वर्क्स में जल मिशन योजना तहत कार्य करवाने की मांग की

 


समेजा कोठी।जनता जल योजना के तहत वाटर वर्क्स में नई डिग्गी बनाने व पुरानी डिग्गियो की मरम्मत हेतु सरकार ने 255.61 लाख रूपये का बजट स्वीकृत किया व काम भी शुरू कर दिया लेकिन थोड़े समय बाद जलदाय विभाग ने जिस ठेकेदार को काम दिया वह 4 माह पहले अधूरा काम छोड़ चला गया।लापरवाही इतनी रही की डिग्गी बनाने के लिए पहले से बने पानी फिल्टर चैम्बर भी आधे अधूरे तोड़फोड़ कर छोड़ रखे हैं।अब गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं।आज ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में समेजा नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर जल्द पुनः काम शुरू करवाने की प्रार्थना की है।साथ ही ज्ञापन मे कहा है कि यदि काम शुरू नहीं हुआ तो 4 मई को एक्सईएन कार्यालय का घेराव किया जावेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement