Advertisement

Advertisement

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 1 जुलाई से वर्षा ऋतु में तीन माह तक चलेगा अभियान इस अवधि के दौरान बेटियों के जन्म दिवस पर होगा पौधारोपणः जिला कलक्टर

 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ


1 जुलाई से वर्षा ऋतु में तीन माह तक चलेगा अभियान
इस अवधि के दौरान बेटियों के जन्म दिवस पर होगा पौधारोपणः जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने कहा कि वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने वाली है, इस दौरान 1 जुलाई से आगामी 3 माह तक विशेष अभियान चलाकर इस अवधि में जन्मी बेटियों के जन्म दिवस पर विशेष अभियान चलाकर पौधारोपण किया जाये। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बेटियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ समाज में संदेश देना है।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला टास्क फोर्स, सखी सेन्टर प्रबंधन, जिला महिला समाधान समिति अंतर्गत आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म पर वृक्षारोपण के विशेष अभियान में वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में जाये तथा यह अभियान गांव-गांव तक चलाया जाये तथा संबंधित विभागों का सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के विशेष अभियान में पौधांे की व्यवस्था वन विभाग द्वारा की जायेगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिन बच्चियों ने स्कूली शिक्षा (सभी संकायों में) में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया जाये। यह कार्य 15 जुलाई से पूर्व जिला मुख्यालय पर किया जा सकता है। जिला कलक्टर ने लिंगानुपात, शिक्षण संस्थाओं में बच्चियों के नामांकन के प्रतिशत की बिन्दुवार समीक्षा की। शिक्षण संस्थाओं में शौचालय निर्माण के साथ-साथ शौचालय की सफाई व संचालन पर जोर दिया।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार ने बताया कि जिले में 2735 संस्थाओं में शौचालय है तथा इस वर्ष इनकी संख्या बढ़कर 2753 हो गई है। गत वर्ष नामांकन भी बढ़ा था तथा इस वर्ष अच्छा नामांकन हो एवं ड्रॉप आउट न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जिले में आवासीय विद्यालयों, वन स्टॉप सेन्टर पर चर्चा हुई। जानकारी दी गई कि 2021-22 में 171 प्रकरण आये, जिनका निपटारा किया गया। चालू वित्तीय वष में अब तक प्राप्त 71 प्रकरणों में से 68 का निस्तारण किया गया, नौ महिलाओं को विधिक सहायता दी गई एवं 28 को अस्थाई आश्रय उपलब्ध करवाया गया।
बैठक में महिला बाल विकास विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती रीना छिम्पा, सहायक निदेशक सांख्यिकी गिर्राज मीणा, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जोगेन्द्र कौशिक, पार्षद ऋतु धवन सहित विभिन्न विभागों एवं महिला सहायता व सखी सेन्टर के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement