Advertisement

Advertisement

3 करोड 66 लाख की लागत से तख्तहजारा बावरियान व खाटसजवार की जलप्रदाय योजना का होगा जीर्णाेधार

 3 करोड 66 लाख की लागत से तख्तहजारा बावरियान व खाटसजवार की जलप्रदाय योजना का होगा जीर्णाेधार


विधायक श्री जांगिड ने किया कार्याे का शिलान्यास
श्रीगंगानगर,। सादुलशहर विधायक श्री जगदीशचंद्र जांगिड ने कहा कि सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव, ढाणी यहां तक कि घर-घर शुध पेयजल पहुंचाना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।
 विधायक श्री जांगिड सोमवार को गांव तख्तहजारा बावरियान में 1 करोड 31 लाख की लागत से होने वाले वाटरवर्क्स का जीर्णाेधार कार्याे का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 करोड रूपए के कार्य पेयजल क्षेत्र में हो रहे हैं। गांव अमरगढ, प्रतापपुरा सहित कुछ ऐसे गांव थे, जहां ग्रामीण पेयजल की समस्या थी। इन गांवों में आधुनिक वाटरवर्क्स स्थापित करवाए गए हैं, ताकि आने वाले पचास वर्षाे तक पेयजल की किल्लत न हो। उन्होने पीएचईडी के अभियंताओं से निर्धारित अवधि में गुणवत्ता पूर्वक कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए तथा ग्रामीणों को लंबे समय तक शुध पेयजल की सप्लाई मिलती रहे। उन्होने बताया कि पांच साल तक जल योजना का संचालन एवं संसाधरण संबंधित ठेकेदार द्वारा करवाया जाए। गांव खाटसजवार की जर्जर जलप्रदाय योजना का जीर्णाेधार करवाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से स्वीकृत करवाए गए 2 करोड 35 लाख की लागत से होने वाले जीर्णाेधार कार्याे का शिलान्यास विधायक श्री जगदीशचंद्र जांगिड ने सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया।
सहायक अभियंता श्री जितेंद्र झांब ने बताया कि उक्त राशि से जलप्रदाय योजना में नहर से लेकर पानी स्टोरेज टैंक तक पाइप लाइन, फिल्टर प्लांटए पानी स्टारेजे टैंक की मरम्मत, पेयजल पाइप लाइन, चारदीवारी का कार्य करवाया जाएगा। सहायक अभियंता जितेंद्र झांब ने बताया कि खाटसजवार की जलप्रदाय योजना में नया पंप हाउस, चारदीवारी, पानी स्टोरेज टैंक मरम्मत, 17 किलोमीटर आरजीएफ पेयजल पाइप लाइन, नई पंपिंग मशीनरी हाउस कनेक्शन के कार्य करवाए जाएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement