Advertisement

Advertisement

प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के उपायों की जानकारी दी

 प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के उपायों की जानकारी दी


श्रीगंगानगर,। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषय पर कार्यशाला का आयोजन 30 जून 2022 गुरूवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री सत्यनारायण व्यास (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर की अध्यक्षता में किया गया।
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री गजेन्द्र ंिसह तेनगुरिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने बताया कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा निर्दिष्ट च्तवअपेपवद व िमदअपतवदउमदजंस स्ंूे ंदक ींतउनिस पउचंबजे व िच्वससनजपवद ंदक मदअपतवदउमदजंस क्महतंकंजपवद वित ।सस ैजंामीवसकमते विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन पोल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड्स बीकानेर के द्वारा किया गया।
आयोजन का संचालन राजस्थान राज्य प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड, बीकानेर की सांईटिफिक ऑफिसर श्रीमती गरिमा मिश्रा द्वारा किया गया। श्रीमती मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी को प्रदुषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा इसके दुष्प्रभावों से बचने हेतु उपाय सुझाये गये।
 कार्यशाला आयेाजन के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री महेन्द्र कुमार सिंह सोलंकी, नगरपरिषद आयुक्त श्री विश्वास गोदारा, बार संघ के अध्यक्ष सीताराम बिश्नोई व बार संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री नवरंग चौधरी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement