Advertisement

Advertisement

उत्साह के साथ आमजन ने ली गंगानगर को तंबाकू मुक्त बनाने की शपथ

 उत्साह के साथ आमजन ने ली गंगानगर को तंबाकू मुक्त बनाने की शपथ


विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला प्रशासन के नेतृत्व में हुए कई कार्यक्रम
श्रीगंगानगर,। मंगलवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिलावासियों ने उत्साहपूर्ण तरीके से तंबाकू के खिलाफ सामूहिक शपथ लेकर गंगानगर को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय मेगा तंबाकू निषेध शपथ कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग सहित सभी विभागाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी, समस्त संस्थान, संगठन, युवा, बुजुर्ग, आशा सहयोगिनियों सहित आमजन शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन लिंक जारी किया गया। इसके जरिये भी बड़ी संख्या में आमजन ने ऑनलाइन शपथ ली।
बीडीआईएस ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों- कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों ने तम्बाकू मुक्त रहने की शपथ ली। जिला परिषद के सीईओ श्री मोहम्मद जुनेद ने सभी को शपथ दिलाई कि ‘‘ वे अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करेंगे। अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करेंगे। इसके अलावा पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में अपना योगदान देंगे।‘‘ इस अवसर पर सांसद निहालचंद, नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक, एडीएम सतर्कता श्रीमती कमला अलारिया, एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी सामूहिक रूप से शपथ लेकर गंगानगर को तंबाकू मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इसी तरह सूरतगढ़ एडीएम श्री अरविन्द जाखड़ के नेतृत्व में शपथ ली गई। जिला औषधि नियंत्रक श्री डी.एस.उप्पल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री रामवीर शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री सुरेन्द्र बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार, डीओआईटी की सहायक निदेशक श्रीमती रूचि गोयल, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरिन्द्र दावड़ा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री पवन यादव, नगरपरिषद आयुक्त (कार्यवाहक) श्री विश्वास गोदारा, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत, शुगरमिल महाप्रबंधक श्री भवानी सिंह पंवार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जी.आर.मटोरिया, नगरविकास न्यास सचिव श्री मुकेश बारेठ, अनूपगढ़ नगरपालिका के ईओ श्री लाजपत बिश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक श्री गिर्राज प्रसाद मीणा, उद्यान विभाग की सहायक निदेशक प्रीति बाला गर्ग, जिला कोषाधिकारी श्री मनोज मोदी, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, उप तहसील मिर्जेवाला, श्रीकरणपुर नगरपालिका और कृषि विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेण्डरी मुख्यालय, कृषि विभाग के रायसिंहनगर स्थित सहायक निदेशक कार्यालय, सहायक निदेशक अभियोजन कार्यालय, नगरपालिका केसरीसिंहपुर, डाइट चूनावढ़, श्री घनश्याम चौहान के नेतृत्व में भू एवं खान विभाग, जिला आबकारी अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार थोरी, नगरपालिका सूरतगढ़ परिसर सहित अन्य विभागों में भी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से तम्बाकू मुक्त रहने की शपथ ली गई।
इसी प्रकार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्रीगंगानगर में भी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सहायक निदेशक श्री अनिल कुमार शाक्य ने अधिकारियों, कर्मचारियों, पाठकों को तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, श्री रमनदीप, श्री राजेश सोलंकी, रिचा शर्मा, सुरेश कुमार, राजवीर, श्री भीम शमा सहित अन्य मौजूद रहे।
डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए चल रहे 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर समापन किया गया। मेगा शपथ के साथ ही विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करते हुए उनमें शपथ के साथ ही आमजन को तंबाकू का सेवन न करने व तंबाकू रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया।
’स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तंबाकू का सेवन’
डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि विश्व भर में, तंबाकू के बढ़ते उपयोग और उसके स्वास्थ्य पर पडऩे वाले हानिकारक प्रभाव चिंता का कारण बन गए हैं। इससे हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह, पुरानी सांस की बीमारियां इत्यादि विश्व स्तर पर होने वाली मृत्यु का प्रमुख कारण हैं, जो तंबाकू के सेवन के साथ जुड़ी हैं। विश्व में हर वर्ष 38 लाख लोग एनसीडी से मर जाते हैं। एनसीडी के अत्यधिक बोझ को तंबाकू के उपयोग को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। सभी आयु वर्ग के लोगों को बहुत सारी बीमारियों से प्रभावित करने वाला मुख्य जोखिम का कारण तंबाकू हैं। तंबाकू का सेवन करने वाले लगभग छह लाख लोगों की मृत्यु प्रतिवर्ष होती हैं। इन मौतों के परिणामस्वरूप लगभग पांच लाख मौतों का प्रत्यक्ष कारण तंबाकू का सेवन हैं, जबकि अप्रत्यक्ष तंबाकू के सेवन के परिणामस्वरूप साठ लाख लोगों की मृत्यु होती हैं। तंबाकू के कारण हर छह सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं। भारत में स्थिति समान रूप से काफी गंभीर हैं। यहां तंबाकू के उपयोगकर्ताओं की अनुमानित संख्या सताईस करोड़ उनचास लाख हैं। तंबाकू के धूम्रमुक्त उपयोगकर्ताओं की संख्या सौलह करोड़ सैंतीस लाख और तंबाकू पीने (धूम्रपान) वालों की संख्या केवल छह करोड़ नवासी लाख तथा ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे ऑफ इंडिया (गैट्स) के अनुसार धूम्रपान और धूम्रमुक्त उपयोगकर्ताओं की संख्या बयालीस करोड़ तीन लाख हैं। ऐसे में हम सबका दायित्व है कि हम मिलकर जिले को ही नहीं बल्कि राज्य व देश को तंबाकू मुक्त बनाएं और अपना अहम योगदान देवें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement