Advertisement

Advertisement

एक दिवसीय चल चिकित्सा शिविर आयोजित

 एक दिवसीय चल चिकित्सा  शिविर आयोजित


15 एफ1 में लगा निशुल्क शिविर
श्रीगंगानगर, । राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के तत्वधान मे गंगानग़र जिले की गंगानग़र तहसील मे 14 जून एक दिवसीय चल चिकित्सा  शिविर का 15 एफ1 मिठली राठन  ग्राम में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुऐ निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 205 मरीज़ों का निःशुल्क उपचार किया। यहाँ प्रमुखत, त्वक् विकार, संधिगतवात, पाण्डु, ज्वर, संधिसूल, दौर्बल्य, कास, अंगमर्द, दंतरोग, मनोरोग, उदरशूल, अर्श, कटिशूल, अपच  आदि रोगों का इलाज किया गया।’
’ ग्रामीणों ने वाईस चांसलर प्रो. संजीव शर्मा व  शिविर समन्वयक प्रभारी डॉ. मोहर पाल मीना व शिविर प्रभारी डॉ. राहुल कुमार शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया। कैम्प मे निःशुल्क उपचार का रोगियों ने भरपूर लाभ लिया।’
’चिकित्सा टीम मे डॉ. बलबीर सिंह व आदित्य शर्मा फार्मासिस्ट यादवेंद्र एवं सुरक्षा प्रहरी गणेश सिंह का अच्छा सहयोग रहा। ग्रामीण लोगों ने उत्साह के साथ शिविर में भाग लिया।’ सरपंच दिलीप व ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश का विशेष सहयोग रहा। डॉ. राहुल शर्मा ने इम्यूनिटी वर्धक दवाईयों के बारे में बताया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement