Advertisement

Advertisement

उद्यानिकी गतिविधियों के वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंजीकरण शुरू

 उद्यानिकी गतिविधियों के वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंजीकरण शुरू

15 जून तक ऑनलाईन पंजीकरण होगा
श्रीगंगानगर, । उद्यान आयुक्तालय राजस्थान जयपुर द्वारा उद्यानिकी गतिविधियों के समस्त श्रेणी के कृषकों सामान्य, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुदान हेतु लाभान्वित होने के लिए उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा ग्रीन हाउस (पॉली हाउस), शेडनेट हाउस प्लास्टिक मल्च, प्लास्टिक लॉ-टनल व नवीन बगीचा स्थापना, सामुदायिक जल स्त्रोत, प्याज भण्डारण राज किसान पोर्टल पर तथा ई-मित्र पर पैक हाउस, फर्टीगेशन, फोलियर, ऑटोमेशन स्पोर्ट परियोजना, वर्मी कम्पोस्ट ईकाई, जीर्णोद्वार, अधिक मूल्य वाली सब्जियां (हाई वेल्यू) इत्यादि 15 जून 2022 तक ऑन लाईन आवेदन कर पंजीकरण करा सकते है।
सहायक निदेशक उद्यान प्रीति बाला ने बताया कि निर्धारित तिथि तक पंजीकरण कराने वाले कृषकों को वर्ष 2022-23 में उद्यानिकी गतिविधियों में जिले को प्राप्त लक्ष्यों से डेढ़ गुणा अधिक (150 प्रतिशत) आवेदन प्राप्त होने पर लाभान्वित किये जाने के लिये जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा लॉटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा। जिन कृषकों ने 1 सितम्बर 2021 से पूर्व उद्यानिकी गतिविधियों में अनुदान हेतु आवेदन किया है, वे कृषक राज किसान पोर्टल, ई-मित्र पर पुनः आवेदन करें। एक सितम्बर 2021 से 15 जून 2022 तक के समस्त आवेदनों को वरियता में शामिल किया जायेगा।
प्रधानमंत्राी किसान सौर उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत सौर उर्जा पम्प संयंत्रा स्थापना के लिए जिन कृषकों ने 1 अप्रैल 2022 से पूर्व ई-मित्र पर आवेदन किये थे तथा उनकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी नहीं हुई है उन कृषकों को राज किसान सार्थी पोर्टल पर 15 जून 2022 तक पुनः ऑनलाईन आवेदन करें, अन्यथा उनकी वरियता समाप्त मानी जायेगी। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये सहायक निदेशक उद्यान श्रीगंगानगर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0154-2440175 पर संपर्क कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement