राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्री काउंसलिंग
श्रीगंगानगर, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के दिशा निर्देशानुसार 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री काउंसलिंग के माध्यम से प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गजेंद्र सिंह तेनगुरिया ने सोमवार को तालुका विधिक सेवा समिति न्यायालय परिसर श्रीकरणपुर पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी गण के साथ-साथ श्रीमती इंदिरा बनेरा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश करणपुर भी उपस्थित रहे।
श्री तेनगुरिया ने बार संघ श्रीकरणपुर के उपस्थित अधिवक्ता गण के साथ बैठक में लोक अदालत के सफल आयोजनार्थ चर्चा की। अधिवक्ता गण में पक्षकारान के साथ सुलह वार्ता कर प्रकरण का निस्तारण राजीनामा के माध्यम से किए जाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे