Advertisement

Advertisement

जिले में 11 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्रा निलम्बित व एक निरस्त

 मंशा अभियान

जिले में 11 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्रा निलम्बित व एक निरस्त
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग के निर्देशानुसार जिले में नशा मुक्ति के लिये चलाये जा रहे मंशा अभियान के अंतर्गत विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच व निरीक्षण किया गया, जिनमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर 11 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये है तथा एक का निरस्त किया गया है, वहीं पर 4 मेडिकल स्टोर से 12 एनडीपीएस शैड्यूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है।
सहायक निदेशक औषधि नियंत्राक डी.एस.उप्पल ने बताया कि न्यू फ्रैण्ड्स मेडिकोज लालगढ जाटान का 11 से 30 जुलाई, शुभम मेडिकल स्टोर चक 7 ई छोटी का 11 से 20 जुलाई, श्री श्याम मेडिकोज पदमपुर का 11 सक 20 जुलाई तथा वर्मा मेडिकल स्टोर लालगढ जाटान का 11 से 17 जुलाई तक के लिये अनुज्ञापत्रा निलम्बन के साथ-साथ 12 एनडीपीएस शैड्यूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है।
इसी प्रकार वर्मा मेडिकल स्टोर करणपुर का 11 से 20 जुलाई, न्यू भारत मेडिकल स्टोर लालगढ़ जाटान का 11 से 15 जुलाई, इण्डियन मेडिकल स्टोर लालगढ़ जाटान का 11 से 13 जुलाई, दशमेश मेडिकल स्टोर रायसिंहनगर का 11 से 13 जुलाई, तिरूपति फार्मा श्रीगंगानगर का 11 से 13 जुलाई, गोल्डन फार्मा श्रीगंगानगर का 11 से 13 जुलाई तथा शंकर मेडिकल एजेन्सीज श्रीगंगानगर का 11 से 13 जुलाई तक के लिये अनुज्ञापत्रा निलम्बित किया गया है।
इसी प्रकार चौधरी मेडिकल स्टोर गांव 8 एलएलडी घडसाना का अनुज्ञापत्रा निरस्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement