क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लक्ष्यों की पूर्ति हो

 क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लक्ष्यों की पूर्ति हो

श्रीगंगानगर,। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया ने सीईओ जिला परिषद, समस्त एसडीएम, बीडीओ, सीएमएचओ, पीएमओ व जिला क्षय रोग अधिकारी को पत्रा प्रेषित कर निर्देशित किया है कि क्षय रोग उन्मूलन के लक्ष्य को समयबद्ध तरीके से प्राप्त करने के लिये जिले में क्षय रोग कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले में संभावित क्षय रोगियों के लक्ष्य अनुरूप जांच, चिकित्सीय संस्थाओं में जांच सुविधा, जिला ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा नियमित समीक्षा तथा ग्रामीण स्तर पर क्षय रोगियों की खोज व स्क्रीनिंग कर क्षय उन्मूलन लक्ष्य प्राप्ति निर्धारित समयावधि में की जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ