पोलिटेक्निक के इंजिनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश

 पोलिटेक्निक के इंजिनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश

श्रीगंगानगर,। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय श्रीगंगानगर में संचालित सह शिक्षा पोलिटेक्निक के इंजिनियरिंग पाठ्यक्रमों में वर्ष 2022-23 के लिये केन्द्रीय प्रवेश के माध्यम से डिप्लोमा द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) के यांत्रिकी, विद्युत एवं सिविल अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम की सीटों पर दो वर्षीय आईटीआई/बारहवीं फिजिक्स व केमिस्ट्री के साथ गणित या बाइलोजी, 12 वी साइंस टेक्निकल वोकेशनल से उत्तीर्ण अभ्यार्थियों से आवेदन पत्रा ऑनलाइन www.hte.rajasthan.gov.in  अथवा www.dte.rajasthan.gov.in  के माध्यम से निर्धारित तिथियों अनुसार आमंत्रित किये गये है।
म्हाविद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रवेश मेरिट एवं नियमानुसार निर्धारित आरक्षण के अनुसार ही देय होगा और प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी संस्थान के नोटिस बोर्ड एवं साईट पर उपलब्ध है। प्रवेश के लिये कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) में प्रवेश के लिये 22 जून से 15 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ