समेजा कोठी।श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की व अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान फलश आऊट के तहत आज समेजा थाना अधिकारी महावीर स्वामी के नेतृत्व में दौराने नाकाबंदी अभियुक्त मनोज उर्फ विनोद पुत्र भादर राम जाति नायक उम्र 29 साल निवासी वार्ड नंबर 20 अनूपगढ़ व रामकुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति कुम्हार उम्र 39 निवासी वार्ड नंबर 27 गौशाला के पास अनूपगढ़ व जेर सवारी वाहन कार स्विफ्ट वी डी आई न. आरजे 13 सी सी7362 रंग सफेद को डोडा पोस्त डंठल 25 किलो गिरफ्तार किया है।इस मामले में आरोपी विशाल ब्राह्मण वार्ड नंबर 11सिंह सभा गुरुद्वारा के पास अनूपगढ़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया कि तलाश पुलिस कर रही है।कार्यवाही को अंजाम देने में विशेष योगदान कांस्टेबल राकेश कुमार 478 का रहा।टीम में थाना अधिकारी महावीर स्वामी,हेडकोंस्टेबल सहीराम,कांस्टेबल कालूराम,अवतार सिंह शामिल थे।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे