अब जिला स्तर पर होगा दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
पहले संभाग स्तर पर हुआ था गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन
जिला कलेक्टर ने दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को लेकर की समीक्षा बैठक
जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक, सहसंयोजक समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
वीसी के जरिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व जिला अहिंसा बोर्ड के पदाधिकारी भी हुए शामिल
हनुमानगढ़, । संभाग के बाद अब सभी जिला मुख्यालयों पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड से दो-दो व्यक्ति हिस्सा लेंगे। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इस शिविर की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जिसमें अगस्त माह में संभावित दो दिवसीय आवासीय शिविर के बेहतर आयोजन को लेकर जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक श्री श्रवण तंवर, सहसंयोजक श्री तरूण विजय समेत बोर्ड के अन्य ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि शांति एवं अहिंसा निदेशालाय के माध्यम से आयोजित होने वाले दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर को उम्मीद से भी अच्छा करने की कोशिश की जाएगी। इसमें करीब 40 फीसदी भागीदारी महिलाओं की भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि बैठक में जो सुझाव आए हैं उनको शामिल करते हुए प्रशिक्षण शिविर को बेहतरीन तरीके से आयोजित किया जाएगा।
बैठक में जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक श्री श्रवण तंवर ने कहा कि जिले में पहले भी गांधी दर्शन को लेकर सैंकड़ों कार्यक्रम हो चुके हैं। इसमें 2 अक्टूबर को टाउन में आयोजित रैली पूरे राजस्थान में ऐतिहासिक थी। उसी प्रकार दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी श्रेष्ठ होगा। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सकें। साथ ही सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों को भी आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में सहसंयोजक श्री तरूण विजय ने कहा कि शिविर के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड से दो दो व्यक्तियों का चयन ईमानदारी से हो। उन्ही लोगों का चयन हो जो गांधी दर्शन समिति का प्रचार प्रसार करे। सरकार के कार्य जन जन तक पहुंचाएं। सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सहायता करे। हमें पूरा विश्वास है कि जिला प्रशासन इसका ऐतिहासिक आयोजन करेगा।
बैठक में सुझाव आए कि शिविर के दौरान श्रमदान, पौधरोपण, गांधी जीवन दर्शन पर चर्चा, सरकारी योजनाओं की जानकारी, सोशल मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार, नुक्कड़ नाटक, खादी से संबंधित वस्तुओं का प्रदर्शन, गांधी से संबंधित किताबों का प्रदर्शन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सामग्री का वितरण, कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य, भजन संध्या का आयोजन किया जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि बैठक मे आए सुझावों के अनुरूप कार्यक्रम तैयार कर शिविर आयोजन की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे