Advertisement

Advertisement

एसपी के निर्देश पर समेजा कोठी में भी पैदल गस्त शुरू

 

समेजा कोठी।जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सांयकालीन गस्त के निर्देश देने के बाद समेजा पुलिस के जवान मुख्य बस स्टैण्ड पर गस्त करते नजर आए।आदेश अनुसार जिले के सभी थानाधिकारी 10 पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गस्त करेगे।यह गस्त 6 से 9 बजे तक की जाएगी।लोग गस्त संबंधी आदेश की काफी सराहना कर रहे हैं।लोगो का कहना हैं की नियमित गस्त से असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement