Advertisement

Advertisement

होली त्यौहार को लेकर लगाए मजिस्ट्रेट

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सौरभ स्वामी ने होली त्यौहार को लेकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाए हैं। सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में व तहसीलदार अपने तहसील क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट होगें, जो अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखेगें। होली त्यौहार के मध्यनजर श्रीगंगानगर शहर की नगर परिषद सीमाओं में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुरानी आबादी, कोतवाली थाना क्षेत्र में एसडीएम गंगानगर व जवाहरनगर तथा सदर थाना क्षेत्र में तहसीलदार गंगानगर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाए गए है।

आदेशानुसार समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि वे 06 मार्च 2023 की सायं 5.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं  07 मार्च 2023 को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे। डयूटी के दौरान सुनिश्चित कर लिया जाये कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं पाये तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए आपस में सम्पर्क बनाये रखेंगे तथा जिला कलक्टर को भी सूचना देते रहेंगे। समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपनी सुरक्षा हेतु हेलमेट तथा बाजू पर मजिस्ट्रेट लिखी लाल पट्टी का प्रयोग करेंगे।
 फायर ऑफिसर नगर परिषद श्रीगंगानगर, एक फायर बिग्रेड की गाड़ी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीगंगानगर एक एम्बूलेन्स मय दवाईयां सहित 06 मार्च.2023 को सायं 5.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक राजकीय चिकित्सालय एवं दमकल विभाग, श्रीगंगानगर में तैयार रखेगें तथा 07 मार्च 2023 को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक कलक्ट्रेट में रहेगी। जो उपखण्ड मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर के निर्देशों में रहेगी। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक पुलिस जाप्ता लगाना सुनिश्चित करेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement