Advertisement

Advertisement

पाला व शीत लहर से प्रभावित काश्तकारों को मिलेगा मुआवजा

 पाला व शीत लहर से प्रभावित काश्तकारों को मिलेगा मुआवजा

श्रीगंगानगरए। जिले में रबी फसल संवत 2079 की गिरदावरी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गिरदावरी कार्य पूर्ण करने के साथ ही पाला व शीत लहर से रबी फसल खराबे का निरीक्षण भी कर लिया गया है। फसल प्रभावित काश्तकारों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।

जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि पाला व शीत लहर से रबी फसल खराबे का निरीक्षण कर 7 डी की सूचना तैयार कर ली गई है। इसमें जिले के कुल 39608 काश्तकार प्रभावित होने की रिपोर्ट समस्त तहसीलों से प्राप्त हुई है। यह रिपोर्ट आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर को भी भिजवा दी गई है। उन्होंने बताया कि 7 डी रिपोर्ट में काश्तकारों का तकरीबन 76 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा। एसएमएफ श्रेणी के 27414 काश्तकारों की 18218.311 हेक्टेयर में फसल प्रभावित हुई। इन्हें लगभग 29 करोड़ रुपए का मुआवजा देना प्रस्तावित है। इसी तरह नॉन एसएमएफ श्रेणी के 12194 काश्तकारों की 28670.122 हेक्टेयर में फसलें प्रभावित हुईं। इन्हें लगभग 47 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना है। उन्होंने बताया कि जयपुर भिजवाई रिपोर्ट के निरीक्षण और सत्यापन के पश्चात 7 डी रिपोर्ट में प्रभावित काश्तकारों को अनुमानित मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement