सीईओ ने एमएलए लेड के 132 कार्यों का करवाया निरीक्षण
श्रीगंगानगर। जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से जारी 132 कार्यों के निरीक्षण हेतु 21 तकनीकी अधिकारी की टीम गठित कर कार्यों की गुणवत्ता की जांच करवाई।
सीईओ श्री जुनैद द्वारा श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से 122 प्रगतिरत एवं 10 कार्य शुरू ना होने के सम्बन्ध में एसीईओ वैभव अरोड़ा के नेतृत्व में 21 तकनीकी अधिकारी की टीम गठित कर मोके पर कार्य का भोतिक निरीक्षण करवाया। इसके बाद रिव्यू बैठक में प्रत्येक कार्य पर चर्चा की। श्री जुनैद के अनुसार श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से अनुशंसा उपरांत जारी स्वीकृति के कार्यों की गुणवत्ता जांच एवं कार्यों की भोतिक स्थित जानने के लिए जिला स्तर से टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए।
टीम द्वारा मौके पर जाकर कार्य की गुणवत्ता जांच उपरांत कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की हिदायत देते हुए अप्रारभ कार्यों को शीघ्र शुरू करने की कार्यकारी एजेंसी को सलाह दी। निरीक्षण टीम में अधिशाषी अभियंता रमेश मदान, विकास अधिकारी श्री गंगानगर विनोद रैगर, सहायक अभियंता श्री अरविन्द सहारण, सहायक अभियंता श्री जितेन्द्र खुराना, सहायक अभियंता श्री परमपाल, सहायक अभियंता संजय जाखड़ सहित पंचायत समिति श्रीगंगानगर के जेटीए शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे