जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीजे ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण
श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण व्यास (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (एडीजे) श्रीगंगानगर द्वारा सोमवार को राजकीय भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय के सामने, शास्त्री बस्ती, स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे मौके पर सहायक कर्मचारी सन्नी उपस्थित मिला। इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। रैन बसेरे में पुरूष व महिलाओं के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था पाई गई। रैन बसेरे में साफ-सफाई की समूचित व्यवस्था नहीं पाई गई। टॉयलेट में बदबू आना पाई गई। इसी दौरान सर्दी से बचाव में गर्म रजाई व गद्दे रखे हुए पाए गए। रैन बसेरे में पाई गई कमियों को सुधारने हेतु नगर परिषद को दिए निर्देश।
इसके पश्चात बेघर, गरीब व असहाय व्यक्तियों को नजदीकी रैन बसेरों में जाने व प्रेरित करने बाबत एक दल गठन करने हेतु पृथक से नगर परिषद को निर्देशित किया गया है ताकि कोई भी बेघर, गरीब इस कडाके की सर्दी में खुले में सोने को मजबूर ना हो।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे