Advertisement

Advertisement

अनूपगढ़ जिले की 8 पंचायत ग्रामों में संकल्प यात्रा, शिविर का आयोजन किया गया

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा : केंद्र सरकार की ओर से नामांकन के लिए नामांकन किया जा रहा है

- जिले की 8 पंचायत ग्रामों में संकल्प यात्रा, शिविर का आयोजन किया गया

अनूपगढ। विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरूवार को जिले के अनूपगढ ब्लॉक की ग्राम पंचायत 4 एलएम एवं 11/12 एनडी, घड़साना की 7 एमएलडी एवं 1 एसकेएम, रायसिंहनगर की मोकमवाला एवं 68 एनपी तथा विजयनगर की 17 जीबी एवं 12 जीबी में पहुंची जहां शिविर आयोजित हुआ। उक्त सभी शिविरों में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता वैन का स्वागत कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन एवं योजनाएँ प्रदर्शित की गई। शिविर में आमजन को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत योजना के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए, धरती कहे पुकार के' के तहत कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। शिविर में हेल्थ कैंप लगाकर आमजन की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से उन्नत खेती के संबंध में मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं नैनो फर्टिलाइजर सहित अन्य जानकारी दी गई। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, महिलाओं, खिलाड़ियों एवं कलाकारों को पौधा और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े पंपलेट और बुकलेट का वितरण कर योजनाओं का प्रचार प्रसार कर वंचित नागरिकों को योजना में पंजीकृत किया गया। शिविर में उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का आमजन को लाभ दिया गया।

शुक्रवार को यहां लगेगा शिविर

यात्रा के भंडार जिले के अधिकारी प्रोफेसर तलानिया ने बताया कि शुक्रवार को अनूपगढ़ ब्लॉक की 15 एलएम और 12 एलएम, घड़साना की 12 एमआर्कडी-ए और 2, रायसिंहनगर की बाजूवाला और 6 जेकेएम और श्रीविजयनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत 29 जीबी और 6 बीबीएलएम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement