समेजा कोठी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत समेजा में शिवर का आयोजन किया गया।शिवर की शुरुवात संकल्प यात्रा बैन कर्मचारियों के स्वागत के साथ की गई।कार्यक्रम में वीडीओ रायसिंहनगर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की।कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के बच्चो को अध्यापक लेकर आए।छात्राओं ने शिवर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।शिवर में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, 'हर घर जल' - जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक योजना आदि के अंतर्गत जनजागरूकता और जनसहभागिता के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया गया|
शिवर में पंचायत विकास अधिकारी रायसिंहनगर,सरपंच व तमाम विभागो के कर्मचारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे