Advertisement

Advertisement

Anupgrh:- शुद्ध के लिए युद्ध अभियान": खाद्य विभाग ने 1 दर्जन दुकानों पर मारे आकस्मिक छापे


 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान": खाद्य विभाग ने 1 दर्जन दुकानों पर मारे आकस्मिक छापे


विभाग ने विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरकर जांच के लिए भिजवाए


कार्यवाही के दौरान करीब 52 लीटर एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक्स को करवाया गया नष्ट


अभियान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही रहेगी जारी : खाद्य सुरक्षा अधिकारी

अनूपगढ। "शुद्ध के लिए युद्ध अभियान" के तहत खाद्य विभाग द्वारा जिले की घड़साना कस्बे में गुरूवार को विभिन्न दुकानों पर आकस्मिक छापा मारकर खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरे गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेतराम खुडिया श्रीगंगानगर की टीम ने एक दर्जन दुकानों पर अचानक छापा मारकर कार्रवाई को अंजाम दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेतराम खुडिया ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम ने कस्बे के केजीएन वैरायटी स्टोर से घी व दही, मैं. सुरेन्द्र कुमार दलीप कुमार से मेथी दाना पाउडर व रिफाइंड सोयाबीन तेल, बिश्नोई डेयरी से घी, जेएमडी स्टोर से सरसों के तेल, मनोहर लाल प्रीतम दास से देशी घी, प्रदीप किरयाना स्टोर से गर्म मसाला, बराड़ किरयाना स्टोर से वनस्पति घी ,अजेश कुमार एवं गोपीराम मोबाइल दूध विक्रेता से गाय के दूध के दो सैंपल लिए गए। साथ ही बराड़ किरयाना स्टोर से अवधि पार मिले 52 लीटर कोल्ड ड्रिंक के विभिन्न ब्रांड की 27 बोतलों को नष्ट करवाया। खुड़िया ने बताया कि खाद्य पदार्थों के लिए गए सैंपलों को फूड लैब बीकानेर में जांच हेतु भिजवाया जाएगा तथा सेम्पल लिए गए खाद्य पदार्थ अमानक पाए जाने पर खाद्य व्यापारियों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य व्यपारियों पर कार्रवाई की जाएगी।  

खाद्य व्यापारियों को किया पाबन्ध

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी खुड़िया ने बिना लाइसेंस पाए गए खाद्य व्यापारियों एवं मोबाइल फूड वेंडर (रेडी संचालकों )को लाइसेंस बनवाने, साफ-सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखने हेतु प्रेरित एवं पाबन्द कर उच्च गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ आमजन को उपलब्ध करवाने हेतु पाबंध किया गया। उन्होंने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement