प्रधानमंत्री 26 फ़रवरी को करेंगे रायसिंहनगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास

 प्रधानमंत्री 26 फ़रवरी को करेंगे रायसिंहनगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास


श्रीगंगानगर,। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य तथा 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन कार्य किया जाना प्रस्तावित है। 

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद श्री निहालचंद ने बताया कि इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री 26 फरवरी को रायसिंहनगर रेलवे स्टेशन का भी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि रायसिंहनगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के द्वितीय चरण में स्वीकृति प्राप्त हुई है। उक्त कार्यक्रम में सांसद और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त रेल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ