श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु के निर्देशानुसार स्थैतिक निगरानी दल नंबर 03 श्रीगंगानगर ने बुधवार को सूरतगढ़ बाईपास पर कार्यवाही करते हुए कार (आरजे 49सीबी-2111) से चार लाख पचास हजार रुपये बरामद किए।
स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री जगजीत सिंह संधू एवं पुलिस प्रभारी हैड कांस्टेबल सत्यनारायण कूकणा, सुरेन्द्र, मनोज (जाब्ता दल) ने सूरतगढ़ बायपास श्रीगंगानगर पर सभी वाहनों की सघन जांच के दौरान उक्त कार को रोका। कार चालक भादरा निवासी संपतराम पुत्र केशुराम के कब्जे में से एक तालाबंद सूटकेस से 4 लाख 50 हज़ार रुपए की नगद राशि बरामद की।
सहायक रिटर्निग अधिकारी जीतू कुलहरी के अनुसार पूछताछ करने एवं संतोषप्रद जवाब न दे पाने पर राशि को जब्त कर प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट जगजीत सिंह संधू एवं पुलिस प्रभारी सत्यनारायण द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए जब्त राशि को निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बंधु के निर्देशानुसार ट्रेजरी कार्यालय श्रीगंगनागर में जमा करवाई गई।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे