Ad Code

Recent Posts

समेजा पुलिस ने डोडा पोस्त सहित एक को किया गिरफ्तार

 

पुलिस की आमजन से अपील नशा तस्कर की सूचना पुलिस को दे,सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा

समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा)अनूपगढ़ जिले की समेजा कोठी पुलिस लगातार नशे पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही कर रही हैं।थाना अधिकारी विकास विश्नोई टीम गठित कर लगातार नशे के तस्करों को पकड़ने में जुटे हैं।इसी क्रम में आचार संहिता के दौरान मंगलवार को ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत कार्यवाही करते हुए समेजा सीआई विकास विश्नोई ने टीम गठित कर निवासी 43 पीएस कुलदीप सिंह पुत्र कश्मीर सिंह जाति रायसिख उम्र 27 वर्ष को अवैध 2 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त चुरा सहित गिरफ्तार किया है।आरोपी पर एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच सरदार सिंह मीणा उप निरक्षक थानाधिकारी अनूपगढ़ को सुपुर्द की गई हैं।समेजा कोठी पुलिस आमजन से अपील भी कर रही हैं की नशा तस्कर की सूचना पुलिस को देवे,सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।कार्यवाही करने वाली टीम में थाना अधिकारी सीआई विकास विश्नोई,हेड कांस्टेबल मनीराम, कांस्टेबल कालूराम,वीरेंद्र कुमार,भीमसेन,सूरजभान शामिल रहे।इस कार्यवाही में विशेष भूमिका कांस्टेबल कालू राम की रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ